आपने आमिर खान का ये डायलॉग तो सुना ही होगा कि म्हारी छोरियां छोरो से कम है के। ये डायलॉग सच्चाई को दर्शाता है। आज हर क्षेत्र में लड़कियां लड़कों के बराबर खड़ी है। पहले सेना में चाहे वो जल सेना हो या थल सेना लड़कों को ही देखा जाता था लेकिन आज लड़कियों ने लोगों का मत बदला है और वो सेना में भर्ती भी हुई है और दिलेरी का सबूत भी दिया है। नेवी भी लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है करियर का जहां सैलरी भी अच्छी है और पैशन भी। आइए जानते है नेवी में करियर कैसे बनाए…
समुद्र की लहरों से खेलना है गर पसंद
जी हां यदि आपको एडवेंचर्स पसंद है, समुद्र की लहरों के साथ बहना पसंद है तो ये लाइन आपके लिए ही है। आप कोई भी नेवी से संबंधित कोर्स पूरा कीजिए और ट्राई कीजिए इस लाइन के लिए। इस लाइन में आपको मिलेगी अच्छी सैलरी साथ ही घूमने का मौका। साथ ही इस फील्ड की जो लाइफ स्टाइल है वो आपको इसकी तरफ आकर्षित जरूर करेगी।
नेवी क्या है
सबसे पहले तो हमें ये जानना जरूरी है कि नेवी है क्या? जब तक हम किसी के बारे में पूरा नहीं जा लेते तब तक उसे करियर के रूप में कैसे चुन सकते है। ये भारतीय सेना का समुद्री अंग होती है जो कि दुश्मनों से हमारे भारत की समुद्री सीमाओं से रक्षा करती है। यदि आपने जज्बा है देश की रक्षा करने का तो आप भारतीय नौ सेना में जा सकती है।
योग्यता अनुसार चयन करें अपने पद का
भारतीय नौ सेना हमारे देश की बहुत बड़ी ब्रांच है जिसमे जॉब्स के बहुत ऑप्शन है। जहां उनको उनकी दक्षता के आधार पर नियुक्त किया जाता है।
लेफ्टिनेंट
सब लेफ्टिनेंट
कमांडर
लेफ्टिनेंट कमांडर
कोमोडोर
कैप्टन
रियल एडमिरल
वाइस एडमिरल
योग्यता पर ध्यान दें
आप किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते है बस आपमें ये योग्यताएं होनी अनिवार्य है।
कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है किसी भी कैंडिडेट के लिए।
कैंडिडेट का साइंस साइड होना जरूरी है और फिजिक्स व केमिस्ट्री में कम से कम 70 प्रतिशत नंबर अनिवार्य है।
इसके अलावा इंग्लिश सब्जेक्ट में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
एंट्रेंस, स्क्रीनिंग और रिटेन एग्जाम के बाद इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट भी होता है।

फिजिकल रिक्वायरमेंट भी है जरूरी
जब आप सेना से रिलेटेड क्षेत्र में जाते है तो आपको शारीरिक रूप से एक दम फिट होना चाहिए। महिलाओं के लिए भी फिजिकल फिटनेस उतनी ही जरूरी है। इसके ये मापदंड होने चाहिए..
महिला कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
कैंडिडेट के शरीर में कोई फ्रैक्चर नहीं होना चाहिए।
शारीरिक रूप से एक दम फिट और स्ट्रॉन्ग होना चाहिए।
कैंडिडेट की आंखें भी कमजोर नहीं होनी चाहिए न ही कलर ब्लाइंडनेस हो इस बात पर जरूर ध्यान दें।
इस बात का भी ध्यान दें कि शरीर में कोई टेटू न बना हुआ हो।
कैंडिडेट की उम्र 16 से ज्यादा और 19 के बीच होनी चाहिए।
अगर आपकी बेटी में भी ये सब गुण है तो उसे आगे बढ़ाइए और दीजिए अपनी बेटी को इंडियन नेवी के पंख क्योंकि इंडियन नेवी सिर्फ एक जॉब नहीं ये है एक प्राउड, ये है एक जुनून ये है हौसला ये है जज्बा कुछ कर गुजरने का अपने देश के लिए। यदि आप सिलेक्ट हो जाती है सभी पैमानों पर तो आपको लहरों के साथ बहने से कोई नहीं रोक सकता। यदि आपकी बेटी ऐसा सपना देख रही है तो उसे अभी से तैयार करें क्योंकि जिंदगी कभी भी दूसरा मौका नहीं देती।