home garden tips – ये पौधे देते है आपको औषधीय गुण

Know medicinal value of plants you grow in home garden

आजकल जो माहौल है वो काफी प्रदूशित है। खुली साफ हवा अब हमें मिलती ही नहीं। हजारों केमिकल हम रोज सांस के द्वारा अपने शरीर के अंदर लाते है और न जाने कितनी श्वशन संबंधित बीमारियों के शिकार बन जाते है। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि घर में एक छोटा सा गार्डन हो जिसमे हरे भरे पेड़, पौधे हो। जिनसे हमें साफ स्वच्छ ऑक्सीजन मिलती रहे। गार्डेनिंग जब आप करना स्टार्ट करते है तो आप खुद अपने अंदर चेंज फील करने लगते है। और टाइम भी अच्छा पास होता है। आइए जानते है home garden tips कि आप घर पर आराम से कौन कौन से पौधे लगा सकते है…..

  • तुलसी

तुलसी का पौधा हम भारतीयों के लिए सिर्फ एक पौधा नहीं है, ये है एक भगवान। ये है एक माता। इसके साथ कई धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई है। तुलसी धार्मिक दृष्टि से तो पूज्यनीय है ही साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत उपयोगी है। सर्दी , खांसी, जुखाम, बुखार इन सभी बीमारियों में तुलसी एक औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है। तुलसी का पौधा अधिकतर सभी के घर आसानी से देखने को मिल जायेगा। यदि आपके घर नमी है तो कीटनाशक दवाई का उपयोग तुलसी के पौधे में जरूर करें क्योंकि तुलसी के पौधे में बहुत जल्दी कीड़े लग जाते हैं। कीड़ों से बचाने के लिए आप नीम के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं। तुलसी के बीज यानी कि जब मंजरी आ जाए तब आप दूसरे गमले में भी यह पौधा उगा सकते हैं।

  • पुदीने

पुदीने का पौधा यदि आप लगाते है तो उससे बहुत अच्छी महक आती है और पूरा घर महक जाता है। पुदीने के पौधे को ग्रो होने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है। पुदीना बहुत अच्छा रिफ्रेशमेंट ऑप्शन है। पुदीना आसानी से गमले में ही लग जाता है। यदि आप बाजार से पुदीना लाए हैं और उसमे जड़े है तो वो आसानी से उग जायेगा। पुदीना जिस मिट्टी में उगाए उसमे थोड़ी रेत भी मिला लें। बहुत तेज धूप में पुदीना का पौधा न रखें। वरना पौधा जल जायेगा। एक साथ एक गमले में कई पौधे न लगाएं क्योंकि इनकी जड़ें तेजी से बढ़ती है।

  • धनिया

खाने के स्वाद को और रंगत को जो दो गुना कर दे वो है धनिया की पत्ती। इसे भी आप घर पर उगा सकते है। आप इसे दो तरह से उगा सकती है। एक पानी में जिसमे आपको वाटर सॉल्यूशन फर्टिलाइजर डालना होगा और दूसरा मिट्टी में उगा सकती है। धनिया के बीज को थोड़ा तोड़कर मिट्टी में दबाए साथ ही गोबर की या सब्जी की छिलके को सुखाकर बनाई गई खाद डालें। कुछ दिनों में धनिया का पौधा तैयार हो जाएगा। बस इसे भी डायरेक्ट धूप में न रखें।

  • मीठे नीम

रोजमर्रा इसकी पत्ती काम में आती है। इसे भी हम घर में लगा कर रोज इसका लाभ उठा सकते है। करी पत्ता के नाम से भी ये जाना जाता है। इसकी पत्तियां शुगर पेशेंट्स के लिए भी बहुत लाभदायक होती है। इसे भी आप दो तरह से उगा सकते है। एक बीज के द्वारा दूसरा कटिंग के द्वारा। यदि आपके आसपास करी पत्ते का पौधा है तो आप तने से उसकी कटिंग करके अपने घर में मिट्टी में लगा सकते हैं। यदि बीज के द्वारा पौधा लगा रही हैं तो बीज को दो-तीन दिन पानी में भिगोकर रखें। एक बार में 4 बीज तक आप मिट्टी में डालकर पौधा उगा सकती हैं, इसके लिए भी गोबर की खाद जरूरी है।

  • एलोवेरा

एलोवेरा का पौधा किसी भी जलवायु में लग जाता है यह इसकी खास विशेषता है। इसे न ज्यादा पानी की जरूरत है न खाद की। फिर भी जल्दी से उग जाता है। एलोवेरा स्किन और बालों के लिए तो वरदान है ही साथ ही शुगर पेशेंट के लिए और पेट की परेशानियों के लिए रामबाण औषधि का काम करता है। बस इतना ध्यान रखें कि इसे डायरेक्ट सूरज की रोशनी में ना रखें वरना इसकी पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। यह दो तरह का होता है एक कड़वा दूसरा मीठा। कड़वा औषधि बनाने के काम आता है इसे आप बालों और स्किन में भी लगा सकते हैं। मीठा एलोवेरा सब्जी बनाने के लिए या फिर जूस बनाने के काम आता है।

इसके अलावा आप नींबू और अदरक को भी अपने घर में लगा सकती है। ज्यादा ज्ञान न हो गार्डेनिंग का तो माली की मदद ले सकते है।

————————————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

क्या आप जानते है सूर्य भेदी प्राणायाम और फायदों के बारे मेंक्या आप जानते है सूर्य भेदी प्राणायाम और फायदों के बारे में

हमारे शरीर को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है प्राणायाम। चेहरे पर एक तेज एक नई रौनक लाता है प्राणायाम। कई सारे प्राणायामों में से एक है सूर्यभेदी