भारत में प्रचलित 8 कफ और कोल्ड सिरप बच्चों के लिए

सर्दी , जुखाम , खाँसी ये ऐसी समस्याएं हैं जो सर्दी आते ही बच्चे, बूढ़े और जवान को हो ही जाता है। खासकर बच्चों को खाँसी, जुखाम जल्दी ही हो जाता है लेकिन अगर हमें हमारे बच्चों को इससे बचाना है तो समय से ही इसका इलाज करना जैसे कि कफ और कोल्ड सिरप देने में ही समझदारी है।

आज इस ब्लॉग में हम आपके लिए 8 कफ और कोल्ड मेडिसिन यानी  कि खांसी और जुखाम की दवा की लिस्ट लेकर आएं हैं।

1. “डाबर हनीटस सिरप” (Dabur Honitus Syrup)

 अगर आप बेस्ट कफ मेडिसिन जानना चाहते हैं तो उसकी लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है, डाबर हनीटस सिरप  का। डाबर हनीटस कफ सिरप सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।  इसे आयुर्वेदिक फॉर्मूला से तैयार किया गया है।इसमें तुलसी , मुलैठी और बनफ्शा का यूज़ किया गया है और सबसे अच्छी बात ये है कि इसे  बच्चों और बड़ों दोनों के लिए सुरक्षित माना जाता है।

2. “चरक फार्मा कोफॉल सिरप” (Charak Pharma Kofol Syrup)

चरक फार्मा कोफॉल सिरप भी आपके बच्चों के लिए फायदेमंद हो सकती है। ये  ड्राय या वेट कफ की तकलीफ को दूर करती है। इसमें अक्कलकारा , कबाबचीनी ,मारी, सौंठ , बनफ्शा  और  हापुशा जैसे नैचुरल इंग्रीडिएंट्स का यूज़ किया गया है। ये सांस से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ  एलर्जी की वजह से सर्दी-खांसी या कफ की समस्या को भी दूर करती है। ये सिपर भी बच्चों और बड़ों दोनों के लिए कारगर मानी जाती है।

Read Also: अगर रहना चाहते है स्ट्रेस फ्री, तो गार्डेनिंग को बना लें अपनी आदत

3. “डॉ वैद्ययास हफ एंड पफ आयुर्वेदिक कफ सिरप” (Dr Vaidya’s Huff n Puff Ayurvedic cough syrup)

डॉ वैद्ययास हफ एंड पफ कफ सिरप में कई प्राकृतिक तत्वों जैसे तुलसी, ब्राह्मी घन, अर्दुशा पंचग घन , ज्येष्ठिमधु घन का यूज़ किया गया है। ये लंग्स के इंफेक्शन , नाक की एलर्जी, बुखार और अस्थमा की तकलीफ को दूर करने में सहायक है।ये आयुर्वेदिक है इसलिए बच्चों के लिए खासकर सेफ है।

4. हमदर्द जोशीना हर्बल कफ एंड कोल्ड रेमेडी(Hamdard Joshina Herbal Cough & Cold remedy)

इस सिरप में 12 पावरपुर हर्ब्स जैसे-  तुलसी , मुलैठी, अमलतास , उनाब और सप्ल्सतन  जैसे  हर्ब्स का मिश्रण है।  यह कफ सिरप एल्कोहॉल फ्री माना जाता है इसलिए बच्चों के लिए ये बिल्कुल सेफ है। इसका यूज़ सर्दी , जुखाम के साथ साथ  गले की खराश, इचिंग या बार-बार छींक आने की परेशानी को भी दूर करने के लिए किया जाता है।

5. “वद्ध्मान जेकॉफ” (Vaddmaan Zecof)

ये कफ सिरप शुद्ध हर्बल और प्राकृतिक आयुर्वेदिक खांसी सिरप है। इसमें तुलसी , सौंठ , यशतिमाधु , कर्कसिंगी , सोमलता , कंटकारी, नीलगिरी ऑयल  और पेपरमिंट ऑयल  का मिश्रण है। ये खासकर सर्दियों में होने वाली सर्दी-खांसी और कफ की तकलीफों को दूर करता है।  लेकिन  एक बात हमेशा ध्यान रखें कि 10 साल से कम ऐज के बच्चों को ये दवाई नहीं देनी चाहिए।

6. “बैद्यनाथ भृंगराजसव” (Baidyanath Bhringrajasava)

इस कफ सिरप में भृंगराज , जायफल , लौंग और गुड़  का मिश्रण होता है। इसका सेवन लिवर डिसऑर्डर और  वीकनेस को दूर करने के लिए किया जाता है। इसे भी बच्चों को दिया जा सकता है, पर बच्चे की एज के हिसाब से मात्रा का ध्यान रखना ज़रूरी है।

7. “हिमालया कोफेल्ट सिरप” (Himalaya Koflet Syrup)

इस सिरप में तुलसी , शहद और मुलेठी का  मिश्रण होता है ,जो कि ड्राय कफ या एलर्जिक कफ की तकलीफ को दूर करने में हेल्प करता है।  इसका सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए भी किया जाता है।ये सिरप बच्चे और अडल्ट दोनों ले सकते हैं।

8.”एडुलसा कफ सिरप” (Adulsa Cough Syrup)

 अगर बेस्ट कफ मेडिसिन की बात हो और एडुलसा कफ सिरप शामिल न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ड्राय कफ या वेट कफ , ये दोनों तरह के कफ में कारगर है। इसमें मौजूद एडुलसा , तुलसी और शहद  का मिश्रण कफ को जड़ से दूर करता है और  साथ ही साथ ब्रोंकाइटिस और सूजन  की तकलीफों को भी दूर करने में कारगर माना जाता है। इस सिरप से  इम्यून सिस्टम भी स्ट्रॉन्ग बनता है।

नोट- ये सभी कफ और कोल्ड सिरप बहुत कारगर हैं, बच्चों और बड़ों दोनों के लिए , लेकिन इनको यूज़ करने से पहले डॉक्टर से ज़रूर डिस्कस करें क्योंकि बच्चों और बड़ों दोनों के लिए सिरप की मात्रा अलग अलग होती है। ज़रूरत से ज्यादा सिरप का सेवन शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है और याद रखें कि अगर बच्चों को काफी लंबे समय से खाँसी और जुखाम की समस्या है तो इग्नोर न करें , जल्दी ही डॉक्टर से संपर्क करें।

1 thought on “<strong>भारत में प्रचलित 8 कफ और कोल्ड सिरप बच्चों के लिए</strong>”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

5 climbers जो आप अपने किचन गार्डन में जरूर उगाएं5 climbers जो आप अपने किचन गार्डन में जरूर उगाएं

दोस्तों आज इस ब्लॉग में आप कुछ ऐसी 5 क्लाइंबर्स यानी कि बेल वाली सब्जियों के विषय मे जानेंगे जो आपकी हैल्थ के लिए बहुत इंपोर्टेंट हैं और इन सब्जियों